INDvsAUS T-20 : रांची टी-20 के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

virat-dhawan-cricket

Advertisement

नई दिल्ली : आज रांची में हुए टी-20 के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना पाई. जहाँ भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. 20 ओवर का खेल पूरा नहीं हो पाया. खेल को बारिश के हो जाने के कारण बिच में ही रोकना पड़ा. डकवर्थ लुईस मैथड के मुताबिक भारत को मैच जितने के लिए 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला. जिसे भारत की टीम ने 5.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह तीन टी-20 मैच की सीरीज में भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

आपको बता दें की भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा 11 रन बनाये और ये आउट हो गए थे. शिखर धवन 15 रन नॉट आउट और विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

इस से पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाज़ी करने उतारी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में झटका दे दिया. भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को आठ रन के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद एक छोर पे बल्लेबाज एरॉन फिंच ने अच्छी बल्लेबाज़ी की वे कुलदीप यादव की फिरकी गेंद पर बोल्ड हो गए उन्होंने 42 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल आये लेकिन वो नाकाम रहे और युजवेंद्र चहल की गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे वे बड़े शॉट की फिराक में थे.

इसके बाद मिडिल आर्डर के बैट्समैन ट्रेविस हेड ने 9 रन, मोएजिज हेनरिक्स 8 रन और डेनियल क्रिस्चन 7 रनों का योगदान दिया मैच के आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने कुछ देर तक अपनी पारी को संभालाने की कोशिश कि लेकिन वे भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. बारिश होने के बाद खेल को रोके जाने तक एडम जम्पा 4 रन तथा एन्ड्रयू टाय 0 रन पर खेल रहे थे.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जसप्रीत बुमरा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर, पंड्या और चहल को केवल एक-एक विकेट ही मिल पाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंबाज़ी में केवल नाथन कुल्टर नाइल को रोहित शर्मा का एक विकेट मिला.

आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 13 टी-20 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत ने 9 मैचों में तथा ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है.

टीम :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कूल्टर-नाइल, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर ), एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply