Jio फोन लेने के लिए आपको और इंतजार करना होगा, 1 अक्टूबर से होगी मोबाइल डिलिवरी

jio-mbl

jio-mbl

Advertisement

नई दिल्ली: Jio 4जी फोन की प्री बुकिंग करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है. उनको शुक्रवार को भी अपना Jio 4g मोबाइल नहीं मिल पायेगा. अभी कंपनी ने फोन की डिलिवरी डेट 21 सितंबर से बदलकर अब अक्टूबर में कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक बहुत ज्यादा डिमांड होने के कारण रिलायंस जियो कंपनी को ऐसा फैसला लेना पड़ा है. जियो फोन की पहली बार बुकिंग की शुरुवात 24 अगस्त को शुरू हुई थी, लेकिन बहुत ज्यादा प्री बुकिंग होने के कारण बुकिंग को दो दिन में ही इसे बंद करना पड़ा था. Jio कंपनी ने ये दावा किया था कि पहली बार में ही 60 लाख से ज्यादा Jio के फोन की बुकिंग कर ली गई थी.

रिलांयस Jio के 4जी फीचर वाले इस फोन की पहली डिलिवरी डेट कंपनी ने सितंबर के पहले हफ्ते में तय की थी. और बाद में इसको बढ़ाकर 21 सितंबर 2017 को कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब Jio कंपनी ने इस तारीख को फिर से आगे बढ़ाते हुए मोबाइल की डिलिवरी डेट 1 अक्टूबर 2017 को कर दी है. इस Jio फोन की बंपर बुकिंग के पीछे की सबसे बड़ी जो वजह है वो इसका फ्री होना माना जा रहा है. आपको ये बतादें की Jio के यूजर्स के लिए कंपनी ने 4जी फीचर वाले अपने इस Jio मोबाइल को मुफ्त में देने का ऐलान किया था.

Advertisement

आप अपने फ़ोन का स्टेटस ऐसे जान सकते है   
अगर आपने भी Jio के फोन की प्री बुकिंग की है तो इसका स्टेटस जानने के लिए आप 18008908900 पर कॉल कर सकते हैं. आपको ये बतादें, इस नंबर को डायल करने के लिए आपको जियो के नंबर का प्रयोग करना होगा, जब आपने Jio मोबाइल के प्री बुकिंग के समय दिया होगा.

तथा आप myJio ऐप के जरिए भी फोन का स्टेटस पता कर सकते हैं. आप myJio ऐप ओपन करने के बाद माय वाउचर वाले सेक्शन पहले ओपन करें. यहीं आपको अपना फोन ट्रैक करने का ऑप्शन होगा, जहाँ से आप अपना जियो 4जी फोन के डिलिवरी के स्टेटस की जानकारी पा सकेंगे.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply