अब घाटी में लड़कियों के डांस से हिज्बुल आतंकियों को आपत्ति हो रही है जिसके लिए उन्होंने घाटी में लोगों के घरों के बाहर पोस्टर लगाए. उस पोस्टर में डांस ना करने के लिए कहा गया नहीं तो भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम अगर किसी लड़की ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उसे मार दिया जाएगा. इस पोस्टर के जरिए घाटी के सभी लड़कियों को धमकी दी गई है और यह पोस्टर घरों के दरवाजों पर दीवारों पर और गाड़ियों पर लगाए गए हैं
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से चिपकाया गए पोस्टर में घाटी के लोगों के लिए एक धमकी यह भी थी. जिनमें उनको वहां पुलिस वालों से दूर रहे उनके साथ किसी तरीके का संपर्क ना रखें अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा. वह घाटी में रह रहे लोगों के मनों में खौफ पैदा करना चाहते हैं. इन पोस्टरों की वजह से वहां के लोगों में डर का माहौल है लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि वह क्या करें.
दरअसल घाटी में सेना के सर्च ऑपरेशन की वजह से आतंकियों में खौफ का माहौल है पिछले कुछ महीनों से सेना लगातार घाटे में ऑपरेशन कर रही जिसमें कई सारे आतंकियों को खत्म किया गया है अपने इस खौफ को बरकरार रखने के लिए आतंकी आए दिन कुछ ऐसी हरकत करते हैं जिससे वहां के लोगों में खौफ बना रहे. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार पिछले साल से ऐसा पहली बार हुआ है कि जब आतंकियों का ग्रुप ज्वाइन करने वालों की संख्या से अधिक आतंकी को मारा गया है .
डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार ऑपरेशन की मदद से आतंकियों की बढ़ोतरी में रोक लगी है साल 2020 सेना को सबसे बड़ी सफलता मिली है. फिजूल मुजाहिद्दीन के कई कमांडर जैसे कि राजनयिकों को मारा गया साथ ही में पुलवामा जैसे हमले में रची साजिश को नाकाम भी किया गया था जो की बड़ी सफलता है दिलबाग सिंह ने बताया कि इस साल हमने कई बड़े आतंकवादियों के ग्रुप के कमांडरों को मार गिराया है. जिस वजह से आतंकी संगठन बौखलाया हुआ है . सुरक्षाबलों ने घाटी में मौजूद आतंकी सरगना के कमांडर अनुसार अतीक को उसके समूह के साथ मार गिराया साथ ही लीडर के मरने के बाद जो उसकी जगह लेता है उन आतंकी को भी मार गिराया है सेना घाटी में समय बहुत एक्टिव है जम्मू कश्मीर में. सर्च ऑपरेशन अभी भी चालू है और यह आतंकियों के वो कल आने की मेन वजह है जिस कारण आतंकी अपनी मौजूदगी जाहिर करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं.