बिहार के समस्तीपुर-खगडिया रेल खण्ड पर एक बडा हादसा हुआ है। प्रथम दृष्टया इस हादसे मे मारे जाने वाले लोगो मे 5 लोगो की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी इसमे ज्यादातर पुरुष ही है । 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये घटना बिहार के समस्तीपुर-खगडिया रेलखंड के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पास महुआ ढाला के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग हुई।
चश्मदीदों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बैलगाडी के परखच्चे उड गये । इस घटना की खबर मिलते ही वहाँ पर लोगों की भीड लगनी शुरु हो गयी ।
पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गंभीर रुप से घायल 2 लोगों अस्पताल मे भर्ती करा दिया है ।
कैसे हुआ इतना बडा हादसा
शुरुआती जाँच मे हादसे का कारण बिना देखे रेलवे फाटक को पार करना बताया जा रहा है अभी असल कारण का पता नही चल पाया है जाँच के उपरान्त ही हादसे के असली कारण का पता चल पायेगा । ये हादसा तब हुआ जब सलौना से समस्तीपुर जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन हसनपुर से निकल रही थी तभी महुआ ढाला के पास मानव रहित रेलवे फाटक पर एक बैलगाडी से टक्कर हो गयी जिसमे मौके पर ही 5 लोगो की मौत हो गयी तथा 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गये ।
Bihar: 5 people killed, 2 seriously injured, after a train collided with a bullock-cart near Hasanpur railway station in Samastipur-Khagariya division
— ANI (@ANI) January 16, 2020
आखिर कौन है जिम्मेदार हादसे के लिये
हादसे के लिए कौन है जिम्मेदार ये कैसे तय किया जायेगा मानव रहित रेलवे फाटक को समाप्त करने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है वो तो सही ही है लेकिन आये दिन जो हादसे होते रहते है उसके लिए लोगों को भी बहुत जागरुक रहने की आवश्यकता है मानव रहित रेलवे फाटक पर हमेशा दोनो तरफ देख कर ही रेल लाईन को पार करना चाहिए लेकिन लोग जल्दबाजी के चक्कर मे अपने जीवन के परवाह किये बगैर ही लोग बिना देखे ही रेल लाईन को पार करने लगते है और इस चक्कर मे आए दिन हादसों का शिकार हो जाते है । ये भी जो आज समस्तीपुर मे घटना घटी है उसमे भी यही हुआ है ।