दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो दिवसीय भारत दौरा 24 और 25 फरवरी को हैं। इसके लिए तैयारीयाँ जोर शोर से हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत दौरा काफी खास रहने वाला हैं। क्यों कि ये डोनाल्ड ट्रंप का पहला भारत दौरा होगा उनके साथ उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप भी साथ होगी ।
अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद मे लैंड करेगा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति एयरपोर्ट से 22 किलोमीटर तक रोड शो करते हुए विश्व के सबसे बडे किक्रेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम तक जायेगे और इस स्टेडियम का उद्घाटन करेगे इनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी होगे। पूरे रोड शो के दौरान रास्तों मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी देखने को मिलेगा। जब मोदी जी अमेरिका दौरे पर गए थे तो वहाँ पर हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उसी तर्ज पर गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम मे नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। यहाँ पर ट्रंप के स्वागत के लिए लगभग 1,10,000 लोगो के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम मे लोग भरे रहेगे। पुरा दिन अहमदाबाद मे रहने के बाद डोनाल्ड ट्रंप शाम को 3.30 बजे आगरा के लिए निकल जायेगे। वहाँ पर वो ताज का दिदार करेगे । और उसी दिन देर शाम तक दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगे । अगले दिन सुबह डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री राजघाट जायेगे जहाँ वो महात्मा गाँधी को श्रद्धांजली देगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस मे दोनों देशो के प्रतिनिधि मंडल स्तर की बातचीत होगी जिसमे वाणिज्य और रक्षा क्षेत्र सम्बंधित समझौतो पर हस्ताक्षर होगे। शाम को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की तरफ से रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा । इसके साथ ही एक मीटिंग राम नाथ कोविन्द के साथ भी डोनाल्ड ट्रंप की होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद दौरे को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा के पुखता इंतजाम किये गये हैँ इसके लिए 25 आइ पी एस , 65 एसी पी , 200 इंस्पेक्टर ,800 सब इंस्पेक्टर , और 10,000 पुलिस कर्मी स्तर के अधिकारीयो की नियुक्ति की गयी हैं। इनके अलावा एऩ एस जी की स्पेशल टीम भी नजर बनाये रखेगी। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए लोगो की पहचान करने के लिए पिनाकल साफ्टवेयर का भी इस्तेमाल किया जायेगा जिससे की उनके पास रहने वाले लोगो की पहचान की पुष्टि की जा सके ।