उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हजरतगंज मे विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत यादव की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। ये घटना तब घटी जिस समय रंजीत यादव टहलने के लिए निकले थे। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार होने मे सफल हो गये। बताते चले ये घटना लखनऊ के हजरतगंज की है, य़े ऐसा इलाका है जहाँ पर पुलिस का पहरा लगभग 24 घंटे रहता है क्यों कि मात्र कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही सचिवालय है तो य़हां पर पुलिस की तैनाती 24 घंटे रहती है ।
बदमाशों का मनोबल कितना बढा है आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है कि लखनऊ के हजरतगंज मे बदमाश किसी नेता को गोली मार कर भाग जाते है और पुलिस उनको पकड नही पाती हैं ये पूरे सिस्टम पर सवालियाँ निशान खडा कर देता है।
ये ऐसी घटना है जो पुरे प्रशासन को हिला कर रख दिया और उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख देती है। क्या बदमाशो को अब पुलिस से भी डर नहीं रह गया जो कि किसी भी समय कही पर किसी को गोली मार दी जाती है और बदमाश आराम से वहाँ से निकल कर भाग भी जाते है ये बहुत ही चिन्ता का विषय है।
उत्तर प्रदेश के आला अधिकारीयो ने तत्काल पुलिस की 6 टीमों को तथा क्राइम ब्रांच की टीम हत्यारों को पकडने के लिए लगा दिया गया है। लेकिन ये घटना बहुत ही बडी घटना है कि सचिवालय से मात्र कुछ कदम की दूरी पर इतनी बडी घटना का होना प्रशासन के लिए बहुत ही शर्म की बात है। समाचार लिखे जाने तक आरोपीयों की गिरफ्तारी नही हो पायी हैं। पुलिस पुरी ताकत के साथ आरोपीयों को पकडने के लिए काम पर लग गयी है।