Whatsapp आज के समय में दुनिया का सबसे प्रचलित और पसन्द किया जाने वाला मैसेजिंग एप्प बन गया है। इसके माध्यम से लोग एक दुसरे को मैसेज के साथ-साथ वायस काल की सुविधा प्रदान करता है और यही ही नही इसके माध्यम से लोग एक दूसरे को विडियो काल भी कर सकते है । ये सुविधा को प्रदान करने के लिए Whatsapp लोगो से कोई भी चार्ज वसूल नहीं करता है। हालांकि 2020 Whatsapp यूजर्स के लिए एक बुरी खबर ले कर आया है, कि अब 1 फरवरी 2020 से Android 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन और iOS 8 पर तथा इसके पुराने वर्जन पर चलने वाले आई फोन्स पर Whatsapp काम करना बन्द कर देगा। इसके कारण कोई भी न तो नया एकाउन्ट बना पायेगा और नहीं अपने पुराने एकाउन्ट को वेरिफाई कर पायेगा।
कम्पनी ने 31 दिसम्बर 2019 से ही सभी विंडोज स्मार्टफोन्स यूर्जस के लिए Whatsapp बन्द कर दिया है।
कैसे पता करे वर्जन के बारे मे
सबसे पहले तो एन्डरायड यूर्जस अपने मोबाईल के सेटिंग में जाये उसके बाद उसमें आप को एक अबाउट फोन सेक्सन मे जाये वहाँ पर आप को आप के फोन के ओ एस के बारे पता चल जायेगा । आई फोन्स यूर्जस को ओ एस का पता करने के लिए पहले सटिंग में जाकर जनरल आप्शन पर जाकर साफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना होगा इसके बाद ओ एस का पता चल जायेगा।
WhatsApp डाउन स्टीकर्स और मीडिया फाइल्स नहीं भेज पा रहे यूजर्स
क्या है उपाय
यदि आप के फोन का ओ एस पुराना है तो इसमें परेशान होने की बात नहीं 1 फरवरी 2020 के पहले इसको अपडेट करने का आप्शन आप के पास है जिसे कर के आप अपने Whatsapp का उपयोग जारी रख सकते है। और आने वाली समस्या से बच सकते है । लेकिन ये सुविधा विंडोज यूर्जस के लिए नहीं है।
One thought on “Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 फरवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं करेगा काम”