Budget 2020 know who got what from Modi government budget: बजट 2020 किसको क्या मिला , कितना फायदा कितना नुकसान

who-got-the-budget-2020-how-much-profit-and-loss

1 फरवरी 2020 देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मे बजट प्रस्तुत किया । ढाई घंटे से अधिक के बजट भाषण मे वित्त मंत्री ने कुछ खास नही किया ये कहना है विपछ का । वित्त मंत्री ने अपने इस बजट भाषण मे ऐसा कुछ भी नही कहा जिसकी उम्मीद लोग लगा कर बैठे थे । थोडा बहुत जो देखने को मिला वो था टैक्स सैलैब मे बदलाव की बात ये कितनी फायदे मंद है ये समझ पाना आम लोगों के लिए थोडा कठिन सा हैं।

Advertisement

who-got-the-budget-2020-how-much-profit-and-loss

अगर कोई व्यक्ति कोई भी छुट नहीं लेता है तो वो 5 लाख रुपये की आमदनी तक शून्य टैक्स की नये टैक्स सैलैब मे आयेगा लेकिन शर्त ये है कि उसे किसी भी छुट का लाभ नही लेना है और यदि वो छुट का लाभ चाहते है तो उनको पुराने टैक्स सैलैब मे ही रहना होगा य़े विकल्प इस बार दिया गया है।

Advertisement

who-got-the-budget-2020-how-much-profit-and-loss

य़े आम जनता के लिए कितना फायदे मंद है और कितना नुकसान दायक ये लोगो को समझना पडेगा। अधिक आमदनी वाले लोगों के लिए ये फायदेमंद साबित होने वाला हैं। वही सामान्य लोगो के लिए ये बजट कुछ खास नहीं लेकर आया है। इस बजट के दौरान एअर इंडिया की सौ फिसदी हिस्सेदारी बेचने का सरकार के फैसले का विपक्ष ने विरोध किया तो साथ ही रोजगार और निवेशकों के लिए कुछ न होने से लोगों के हाथ निराशा लगी । इस निराशा की वजह से दोपहर बाद शेयर बाजार मे जबरजस्त गिराव देखने को मिली । ऐसा लगने लगा की निवेशकों और बाजार को भी ये बजट रास नहीं आया । निवेशक इस आर्थिक मंदी के दौर मे सरकार की तरफ टकटकी लगा कर किसी बडे ऐलान की आस लगाये बैठे थे लेकिन उनके हाथ निराशा लगी ।

who-got-the-budget-2020-how-much-profit-and-loss

जिसका असर दोपहर बाद से ही बाजार मे देखने को मिलने लगा । सेंसेक्स मे 988 अंको की भारी गिराव देखी गयी । तो निवेशक भी काफी मायूस दिखे । अब तो आने वाला समय ही बतायेगा कि बाजार कहा जाता है। फिलहाल अभी बाजार काफी हद तक नीचे ही रहने का अनुमान है। बजट मे एल आई सी को लेकर भी लोगो ने उम्मीद लगायी थी लेकिन उस पर भी सरकार के रवैये से लोगों के हाथ निराशा ही लगी।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply