1 फरवरी 2020 देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मे बजट प्रस्तुत किया । ढाई घंटे से अधिक के बजट भाषण मे वित्त मंत्री ने कुछ खास नही किया ये कहना है विपछ का । वित्त मंत्री ने अपने इस बजट भाषण मे ऐसा कुछ भी नही कहा जिसकी उम्मीद लोग लगा कर बैठे थे । थोडा बहुत जो देखने को मिला वो था टैक्स सैलैब मे बदलाव की बात ये कितनी फायदे मंद है ये समझ पाना आम लोगों के लिए थोडा कठिन सा हैं।
अगर कोई व्यक्ति कोई भी छुट नहीं लेता है तो वो 5 लाख रुपये की आमदनी तक शून्य टैक्स की नये टैक्स सैलैब मे आयेगा लेकिन शर्त ये है कि उसे किसी भी छुट का लाभ नही लेना है और यदि वो छुट का लाभ चाहते है तो उनको पुराने टैक्स सैलैब मे ही रहना होगा य़े विकल्प इस बार दिया गया है।
य़े आम जनता के लिए कितना फायदे मंद है और कितना नुकसान दायक ये लोगो को समझना पडेगा। अधिक आमदनी वाले लोगों के लिए ये फायदेमंद साबित होने वाला हैं। वही सामान्य लोगो के लिए ये बजट कुछ खास नहीं लेकर आया है। इस बजट के दौरान एअर इंडिया की सौ फिसदी हिस्सेदारी बेचने का सरकार के फैसले का विपक्ष ने विरोध किया तो साथ ही रोजगार और निवेशकों के लिए कुछ न होने से लोगों के हाथ निराशा लगी । इस निराशा की वजह से दोपहर बाद शेयर बाजार मे जबरजस्त गिराव देखने को मिली । ऐसा लगने लगा की निवेशकों और बाजार को भी ये बजट रास नहीं आया । निवेशक इस आर्थिक मंदी के दौर मे सरकार की तरफ टकटकी लगा कर किसी बडे ऐलान की आस लगाये बैठे थे लेकिन उनके हाथ निराशा लगी ।
जिसका असर दोपहर बाद से ही बाजार मे देखने को मिलने लगा । सेंसेक्स मे 988 अंको की भारी गिराव देखी गयी । तो निवेशक भी काफी मायूस दिखे । अब तो आने वाला समय ही बतायेगा कि बाजार कहा जाता है। फिलहाल अभी बाजार काफी हद तक नीचे ही रहने का अनुमान है। बजट मे एल आई सी को लेकर भी लोगो ने उम्मीद लगायी थी लेकिन उस पर भी सरकार के रवैये से लोगों के हाथ निराशा ही लगी।