अमेरिका के लास वेगास म्‍यूजिक कंसर्ट में फायरिंग, 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत, एक हमलावर भी मारा गया

lasvegas-shooting

lasvegas-shooting

Advertisement

लास वेगास : अमेरिका के लास वेगास के मंडाले बे कैसिनो के म्‍यूजिक कंसर्ट में एक बंदूकधारी द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी करने वाला शख्‍स स्‍थानीय शख्‍स ही था. एक न्‍यूज एजेंसी एएफपी पुलिस के हवाले से यह जानकारी आयी है कि. अभी इस घटना में जबकि 200 से ज्‍यादा लोग के घायल होने की खबर है. जिनमें से अभी 12 लोगो की हालत बहूत गंभीर बताई जा रही है. मिली सुचना के अनुसार, पुलिस ने बतया है कि उसने खुलेआम गोलीबारी करने वाले तीन संदिग्‍ध में से एक संदिग्‍ध बंदूकधारी को मार गिराया गया है.

रिपोर्टस के मुताबिक, ये भी माने तो बताया की हमलावरों ने रविवार शाम का ही वक़्त इसलिए चूज किया की उस टाइम वहां काफी भीड़ हुआ करती है और दिनों के तुलना में

Advertisement

वहां की पुलिस ने आस पास के इलाके को घेर रखा है किसी को वहां जाने की अभी इज़ाज़त नहीं है, लोगो को घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी गयी है और नजदीक के सरे आफिस, क्लब भी बंद करवा दिए है

आपको बता दें की जिस वक़्त बंदूकधारियों ने हमला किया उस समय स्थानीय कलाकार जैसन एडलेन वहां परफॉर्म कर रहे थे, मौजूद लोगो ने सैकड़ो की तादाद में गोलियों और पटाखों की आवाज़ सुनी और लोग कंफ्यूज हो गए थे.

पुरे इलाके में लोगो की अफरातफरी मची हुई है जिस हिसाब से गोलीबारी हुई है वहां मरने वालो की अभी संख्या बढ़ भी सकती है. ये भी बताया जा रहा है कि इस म्‍यूजिक कंसर्ट में लगभग 30 हजार लोग शामिल हुए थे.

यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की महिला प्रवक्ता दनिता कोहेन ने ये कहा की कि अस्पताल में गोली के जख्म के साथ बहूत लोगों को लाया गया है. अभी इसकी पर्याप्त जानकारी उनके पास नहीं थी

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply